Friday, November 25, 2005

बीबीसी हिंदी डॉटकॉम आपकी नज़र में

बीबीसी हिंदी
शनिवार, 26 नवंबर, 2005 को प्रकाशित
बीबीसी हिंदी की तारीफ़ करने बैठूँ तो पूरा पन्ना कम पड़े इसलिए सीधे अपेक्षाओं पर आ जाता हूँ. यहाँ अपेक्षाएँ पूरी होती हैं इसलिए बेझिझक अपनी मांगें रख रहा हूँ. 1- इंटरनेट पर रेडियो कार्यक्रमों की ऑडियो फ़ाइल को रैम के अलावा वेव और एमपी3 फ़ॉरमैट में भी उपलब्ध करवाएँ. 2- हिंदी के नाम पर जहाँ हर तरफ़ हिंग्लिश की अंधी गलियाँ हैं ऐसे में इस साइट पर संदर्भ स्रोत की भी ज़िम्मेदारी है लिहाज़ा जिस तरह आपने Learning English का पन्ना रखा है वैसा ही कुछ 'अच्छी हिंदी' के प्रसार के लिए भी करें. 3- एक वक़्त था जब इंटरनेट पर हिंदी बमुश्किल ही देखने को मिलती थी पर आज इसका काफी विकास हो चुका है. इस विकास से जुड़ी सूचनाओं के भूखों की निगाहें भी आपकी ओर हैं. 4- ट्रांजिस्टर के दौर से मीलों आगे आ चुके बीबीसी हिंदी से ब्लॉगिंग और पॉडकास्टिंग की दुनिया की ख़बरें भी अपेक्षित हैं. शशि सिंह, मुंबई.

1 comment:

sameera said...

BBC Hindi.com mara manpasand Blog hai.ma Hindi ki typing nahi janti sikh rahi huan.Mai Hindi ki SAMEERA namak patrika prakashit karti huan.Yah patrika ECO FRIENDLY HAND MADE PAPER PAR prakashit hoan wali shayad duniaya ki ek matar patrika hougy.